एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा आपदा राहत अभियान के तहत सूखा राशन का वितरण जिले के ग्रामीण मेंएकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा आपदा राहत अभियान के तहत सूखा राशन का वितरण जिले के ग्रामीण में Disaster relief campaign by Ekta Parishad ChhattisgarhUnder the distribution of dry ration in the rural of the district
एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा आपदा राहत अभियान
के तहत सूखा राशन का वितरण जिले के ग्रामीण में
जांजगीर-चांपा, (सलवा जूडूम) 10 जून 2021/कोविड-19 से प्रभावित हुये परिवारों के लिये जिनमें विधवा, परित्यागता, एकल महिला, विकलांग, वृद्वजन और अति गरीब परिवार को शामिल किया गया है। इसी क्रम में आज जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेण्ड्री और जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत करमा, कंडरा में 60 परिवारों को छत्तीसगढ़ एकता परिषद के द्वारा चलाये जा रहे आपदा राहत अभियान के तहत सूखा राशन किट का वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत पेण्ड्री के सरपंच ने कहा कि जिस तरह से इस कोरोना काल में हमारे पंचायत के लिए श्री आंनद भाई जी के प्रयास से छत्तीसगढ़ एकता परिषद नेे जो गरीब और भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए मदद की है इसके लिये हम सभी पंच, सरपंच कि तरफ से धन्यवाद इसके लिए जितनी प्रशंसा की जाये बहुत ही कम है। हमारे गांव के लोगों ने कभी सोचे भी नही होगें की कभी हमारे बीच मंे भी कोई गरीब की मदद करने वाले आयेंगे उनके हक की लड़ाई के लिये प्रेरित करंेगे मनरेगा के काम में भी लोगों को काम मिले इसके लिये भी पंचायत में मुनादी करने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लिये मनरेगा में काम करनेे के लिए जाब कार्ड बना सकें। ग्राम पंचायत करमा के सरपंच ने सूखाराशन कीट वितरण करते हुये कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा कार्य है इसके लिये हम सभी ग्रामवासी छत्तीसगढ़ एकता परिषद को साधुवाद देते है उनकी इस कार्य के लिये बहुत-बहुत बधाई हम उम्मीद करते है कि एकता परिषद के साथी हमारे आदिवासियों के बीच में रहकर कार्य करें ताकि हम भोले भाले आदिवासियो को अपना हक मिल सके। इस आपदा राहत अभियान में जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन एवं महिला समूहों के सदस्य भी उपस्थित रहे
एकता परिषद के राज्य संयोजक श्री प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण सिर्फ एक बिमारी नही है बल्कि हम सब के संयम और जागरूकता कि अभाव में एक बड़ी चुनौती है। मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन और वैक्सीनेशन पर ध्यान देना है और हम सबको एकजुट होकर प्रयास करेंगे तो सहज ही इस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो संभाग प्रमुख