छत्तीसगढ़

भारतीय संस्कृति में वर्ष भर अनेको त्योहार मनाने की परंपरा अति प्राचीन है The tradition of celebrating many festivals throughout the year is very ancient in Indian culture.

भारतीय संस्कृति में वर्ष भर अनेको त्योहार मनाने की परंपरा अति प्राचीन है जिसका निर्वहन आज भी बड़े ही विधि विधान और भक्ति भाव से किया जाता है जो धार्मिक आस्था को दृढ़ करने के साथ साथ पारिवारिक प्रेम, सद्भाव और एकता को बनाये रखता है जिनमे भाई बहन, माँ बेटा, व पति पत्नी के आपसी प्रेम को प्रकट करने के विभिन्न त्योहार है, जिनमे पति पत्नी के प्रेम को दृढ़ करने का पर्व त्योहार तीजा और वट सावित्री व्रत पूजा प्रमुख है इसी कड़ी में आज धर्म नगरी रतनपुर की पावन भूमि में वट सावित्री पूजा में नवीन परिधानों से सुसज्जित सोलह श्रृंगार किये सुहागिन महिलाओं की इंद्रधनुषी छटा देखने को मिली।

(1) सपना शुक्ला , (खुले बाल में)

(2) संध्या चौहान (नथ बिंदिया में )

Related Articles

Back to top button