छत्तीसगढ़

घिति फाउँडेशन के कार्यो की हो रही सराहना समाज सेवा के क्षेत्र मे जरूरतमंदो के लिए जन सेवा का बना माध्यम Ghiti Foundation’s work is being appreciatedMade a medium of public service for the needy in the field of social service

घिति फाउँडेशन के कार्यो की हो रही सराहना
समाज सेवा के क्षेत्र मे जरूरतमंदो के लिए जन सेवा का बना माध्यम

सबका सँदेश कान्हा तिवारी/
जांजगीर चाम्पा जिले के घिति फाउँडेशन के समाज सेवा व सामाजिक सरोकारो से जुडे कार्यो मे निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यो की सर्वत्र प्रशँसा हो रहा है इस फाउँडेशन ने पिछले कुछ महिनो मे जांजगीर चाम्पा जिले मे अनेक संवेदनशील कार्यो मे जिले की पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन सेना के कार्यो मे हाथ बंटाया है व मंदिरो स्टेशनो मे जरूरतमंदो की मदद करने को तत्पर रहा है घिति फाउँडेशन के व्दारा जांजगीर खोखरा स्थित वृध्दाश्रम मे डेली नीड्स व फल वितरण कर वरिष्ठ नागरिको को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क व सैनेटाइजर का वितरण भी किया है इस अवसर पर जांजगीर डीएसपी माधुरी घिरही व संस्था के सदस्य योगेश राठौर दीक्षा चंदेल प्रांजलि शर्मा हरषु माली हिमालय दुबे नीतीश बरेठ डेनिश खान उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button