छत्तीसगढ़

आज भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर की वर्चुअल बैठक जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा की उपस्थिति व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई Today, the virtual meeting of Bharatiya Janata Party District Kanker was held in the presence of district organization in-charge Niranjan Sinha and chaired by BJP District President Satish Latia

कांकेर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर की वर्चुअल बैठक जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा की उपस्थिति व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

 

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए निरंजन सिन्हा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर आगामी 12 जून से 17 जून तक कांग्रेस सरकार की विफलता व नाकामी को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा उक्त तिथि को पूरे प्रदेश के भाजपा के सभी शक्ति केंद्रों में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को जनता के सामने लाएगी भाजपा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । कांग्रेस ने न तो शराबबंदी, न बेरोजगारी भत्ता, न अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने व अन्य चुनावी वादो को पूरा किया है ।कांग्रेस की नाकामी को जनता को बताने भाजपा कार्यकर्ता घर-घर, वार्ड-वार्ड जाएंगे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया ।
वर्चुअल बैठक का प्रबंध जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल व सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने किया ।
इस बैठक में सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, ब्रम्हानंद नेताम, महेश जैन, राजीव लोचन सिंह, असीम राय, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, गौतम उइके, देवेंद्र भाऊ, हीरा मरकाम, अनूप राठौर, मोनिका साहा, सुषमा गंजीर, रत्नेश सिंह, राजा देवनानी, विजय कुमार मण्डावी, परमेश्वर जैन, राधे लाल नाग, दीपक खटवानी, नारायण पोटाई, यशवंत सुरोजिया, दिनेश नागदौने, प्रकाश जोतवनी, गजेंद्र परिहार, पंचू नायक, बुधनु पटेल, रामेश्वर मण्डावी, दिनेश आँचला, पिलम नरेटी, राजेश नायर, रतन हालदार, राजा पांडेय, उमा शर्मा, संजय सिन्हा, विजय मण्डावी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button