देश दुनिया

राष्ट्रीय बजरंग दल जम्मू कश्मीर की ओर से मेडिकल कॉलेज के बाहर सेवा कार्य के 32 दिन हो गए It has been 32 days of service work outside the Medical College on behalf of Rashtriya Bajrang Dal Jammu and Kashmir.

राष्ट्रीय बजरंग दल जम्मू कश्मीर की ओर से मेडिकल कॉलेज के बाहर सेवा कार्य के 32 दिन हो गए राष्ट्रीय बजरंग दल की महानगर की टीम के सदस्य लगातार चाय बिस्किट का स्टाल जरूरतमंदों के लिए लगा रहे हैं इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी उपस्थित थे राकेश बजरंगी ने कहा की समाज के द्वारा प्रशासन का सहयोग सराहनीय है आज पूरे देश में करोना महामारी को हराया जा रहा है अब देश में कोविड पॉजिटिव की संख्या 1 लाख से भी कम आने लगी है रिकवरी रेट 91% से ऊपर है मृत्यु दर भी कम हुई है राकेश बजरंगी ने कहा कि आज देश में जितने भी करोना वैरीयस हैं हम उनको सलाम करते हैं उनमें चाहे डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी मीडिया बंधु पुलिस प्रशासनिक अधिकारी स्टाफ और सभा सोसाइटी हैं जिन्होंने इस करोना महामारी में किसी को भूखा नहीं रहने दिया इन सभी को हम सलाम करते हैं इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष Rishabh Hindu ने कहां की इस तरह करोना महा मारी को हराने में देश के हर नागरिकों ने सहयोग दिया है अभी यह महामारी खत्म नहीं हुई है अभी आधी लड़ाई हम जीत चुके हैं आधी लड़ाई के लिए समाज तैयार रहे इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें दिव्यांशु सचिन अतुल अभी धीरु आदि

Related Articles

Back to top button