हर रोज की तरह मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय बजरंग दल का सेवा कार्य जारी National Bajrang Dal’s service work continues in Medical College as usual
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210608-WA0031.jpg)
हर रोज की तरह मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय बजरंग दल का सेवा कार्य जारी है आज भी राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम के द्वारा मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर चाय बिस्किट का स्टाल लगाया गया राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा तकरीबन 1 महीने से हर रोज मेडिकल कॉलेज मैं सेवा का कार्य किया जा रहा है दूर द्राज पहाड़ी इलाकों से जितने भी तामिदार आए हुए हैं उन में से किसी को भी कोई परेशानी ना हो इसका भी कार्यकर्ताओं के द्वारा ख्याल रखा जा रहा है किसी को भी अगर किसी चीज की कोई परेशानी हो रही है तो उसका हल किया जा रहा है 1 महीने से राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज में इसी प्रकार सेवा के कार्य में लगे हुए हैं इस सारे सेवा के कार्य की देखरेख प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी के अध्यक्षता में की जा रही है इस मौके पर राकेश बजरंगी ने कहा की सरकार ने लॉकडाउन खोला है किंतु वीकली लॉक डाउन अभी भी जारी है इस करोना महामारी को हराने के लिए समाज को अपना दायित्व समझना पड़ेगा बिना मतलब के घर से बाहर ना निकले अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर आए अगर सभी समाज इसी प्रकार से अपने दायित्व को समझ कर सरकार के द्वारा दी गई sop का पालन करेंगे तो जल्द ही हम देश को करोना मुक्त बना पाएंगे इस मौके पर राकेश बजरंगी ने कहा की डॉक्टर अपना कार्य सही तरीके से कर रहे हैं पुलिस अपना कार्य कर रही है और प्रशासन अपना कार्य कर रहा है इस मौके पर जम्मू महानगर के अध्यक्ष ऋषभ हिंदू दिव्यांशु कपाही सरदार बिट्टू सिंह अतुल अश्वनी रजत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे