महापौर ने चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप बन रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का किया निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने मंगलवार को अचानक सुबह चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप बन रहे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पद्धति से संपवेल का भीतर जाकर निरीक्षण किया। बारिश में जलभराव ना हो इसके लिए एजेंसी को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए! उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पद्धति से किए जा रहे निर्माण कार्य के बारे में बारीकी से जानकारी ली! उपस्थित एजेंसी कुणाल बिल्डर्स ने निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करते हुए संपवेल का निर्माण किया जा रहा है दो संपवेल नए बनाने हैं जिसमें से एक का कार्य प्रगति पर है, जब अंडर ब्रिज में विभिन्न क्षेत्रों से पानी का एकत्रित होगा तो सीपेज एवं पाइप के माध्यम से पानी को संपवेल में एकत्रित किया जाएगा जैसे ही पानी संपवेल में आना शुरू होगा वैसे ही वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति द्वारा वर्षा जल भूगर्भ में समाहित हो जाएगा, इसके समीप ही दूसरे संपवेल का निर्माण होगा जोकि इस संपवेल से नजदीक होगा जिसका उपयोग भी वाटर हार्वेस्टिंग सिद्धांत से किया जाएगा यदि यह भी ओवरफ्लो जाता है तो इसे नाली के माध्यम से बाहर निकाल दिया जाएगा, वर्षा जल भूगर्भ में समाहित होने से आसपास का जल स्तर भी बना रहेगा!
श्री यादव ने कहा कि कार्य की प्रगति बढ़ावे, कार्य में तेजी लावे एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करें बारिश से पूर्व निर्माण हो जाना चाहिए, वर्षा ऋतु में आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े,जलभराव की स्थिति निर्मित न हो!