भारतीय जनता युवा मोर्चा भिभौरी मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी जी एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री परमेश्वर वर्मा जी का आत्मीय आभार :- ताकेश्वर सोनी*
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बेमेतरा के अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा द्वारा पदाधिकारी गण की घोषणा की गयी जिसमें ताकेश्वर सोनी को भिभौरी मंडल अध्यक्ष व प्रवीण परगनिया को महामंत्री का प्रभार दिया गया, नवनिर्वाचित भिभौरी मंडल अध्यक्ष ताकेश्वर सोनी द्वारा उच्च पदाधिकारी गणों का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हम सभी कार्यकर्तागण भागीरथी परिश्रम से बेमेतरा जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को और भी अधिक सशक्त बनाकर जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रुप से उठायेंगे और साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के आपसी सहयोग व भाई चारे के साथ कार्य करेंगे l श्री भोला शंकर -प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के नेतृत्व में आज हम अवधेश चंदेल- पूर्व विधायक बेमेतरा,ओमप्रकाश जोशी- अध्यक्ष जिला भाजपा बेमेतरा,परमेश्वर वर्मा- युवा अध्यक्ष भाजयुमो,संध्या परगनिहा -प्रदेश मंत्री भाजपा,पूर्व जिला अध्यक्ष -राजेंद्र शर्मा , महामंत्री जिला-नरेंद्र वर्मा, विकास दीवान, मंडल अध्यक्ष नेतराम वर्मा
बेमेतरा से सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किए !