लक्ष्य15 जून को करेंगे वृक्षारोपण के साथ फौज में भर्ती प्रशिक्षण का शुभारंभ

लक्ष्य फाउंडेशन तारीख 15 जून से इस सत्र का सेनाभर्ती प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं, जिसका शुभारंम्भ बेमेतरा हेलीपेड ग्राउंड में प्रशिक्षुओं द्वारा वृक्षारोपण कर के किया जाएगा।फौजी जिला बनाए का संकल्प लिए “लक्ष्य” के संस्थापक पवन वर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं से शुल्क स्वरूप 3 पौधे ले कर आने का एक रोचक आग्रह किया है। वृक्षारोपण पश्चात युवाओं का भर्ती प्रशिक्षण शुरू होगा। रोपित वृक्षों का देखभाल प्रत्येक सुबह प्रशिक्षुओं द्वारा ही किया जाएगा। कोरोना के दूसरी लहर के चलते लक्ष्य का सेनाभर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया था, जिसे अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुनः शुरू किया जा रहा है। लक्ष्य के मुख्य प्रशिक्षक फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आक्सीजन की आवश्यकता से अब मानव का भलीभांति परिचय हो गया है , और हमे पता चल चुका है कि भविष्य के लिए वर्तमान में वृक्षारोपण कितना महत्वपूर्ण है । प्रकृति हो अथवा मानव जीवन, समाज हो या देश, इनकी सुरक्षा एवं संरक्षा तभी तक संभव है, जब उनमें पर्याप्त संतुलन बना रहे. पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हम सब ही हैं. जिस तरह से हमने प्रकृति प्रदत्त उपहारों का जरूरत से ज्यादा दोहन किया है, वैध अथवा अवैध तरीकों से हरे-भरे जंगलों को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील किया, जिस कारण आये दिन हमें प्रकृति का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. अभी भी वक्त है, हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें. याद रखिये इस दिशा में सरकारी उपक्रम पर्याप्त नहीं हो सकता, जब तक हम प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षा का संकल्प स्वयं न लें. अगर हम पर्यावरण के प्रति वाकई गंभीर हैं तो हमें संकल्प लेना होगा कि बेमेतरा का प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्ष जरूर लगाए।