छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत भाड़म में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शिव तालाब में चल रहा गहरीकरण का कार्य ग्राम पंचायती कामकाज में काम करने की योजना

ग्राम पंचायत- भाड़म
जिला- बिलासपुर
जनपद पंचायत- तखतपुर
.
ग्राम पंचायत भाड़म में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शिव तालाब में चल रहा गहरीकरण का कार्य
.
ग्राम पंचायत भाड़म में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहा गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति राशि 9.95 लाख रूपये है। यह कार्य जनपद स्तर से स्वीकृति कराया गया है। ग्राम पंचायत भाड़म के 80% मजदूरों को काम दिया गया है। कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में गाँव में काम की कमी थी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे शिव तालाब के गहरीकरण के कार्य ने ग्रामवासी, मजदूर भाइयों, बहनों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे हैं। जिससे मजदूरों में अत्यधिक उत्साह नजर आया। काम कर रहे लाभार्थीयों द्वारा बताया गया हम सभी सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बहुत खुश हैं। यह कार्य शासन प्रशासन द्वारा दिए गए कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क व सेनेटाइजर का प्रतिदिन उपयोग किया जा रहा है।
यह सभी जानकारी शिव तालाब में चल रहे गहरीकरण के कार्य में उपस्थित श्री सीताराम सिंगौर, रोजगार सहायक श्रीमती कामना साहू एवं मेट भारती सिंगौर, सुनिल साहू, प्रमोद यादव, शिवा सिंगौर एवं मजदूरों द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button