छत्तीसगढ़

एनएसयूआई भानपुरी ने किया जनभागीदारी शुल्क वसूलने का विरोध NSUI Bhanpuri opposed the collection of public participation fee

एनएसयूआई भानपुरी ने किया जनभागीदारी शुल्क वसूलने का विरोध

 

शासकीय महाविद्यालय भानपुरी मे प्राइवेट परीक्षार्थियों से जनभागीदारी शुल्क वसूलने के विरोध मे महाविद्यालय के बाहर एनएसयूआई भानपुरी ने प्रदर्शन किया और सभी छात्र-छात्राओं से लिए गए जनभागीदारी शुल्क वापस करनें की मांग की। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश संयोजक एवं नारायणपुर विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी महाविद्यालयों मे परीक्षा पिछले वर्ष की भाँति लेने का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है और ऐसे संकट काल मे प्राइवेट परीक्षार्थियों से

 

 

जनभागीदारी शुल्क लेना कहा तक उचित है।शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के अंतर्गत महाविद्यालयों मे इस तरह से पैसा वसूलना गलत है एनएसयूआई इसका पुरजोर विरोध करती है साथ ही जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है वह किस आदेश या जनभागीदारी बैठक मे प्रस्ताव पारित हुआ था उसकी प्रतिलिपि एवं वर्तमान समिति से अनुमोदन की प्रतिलिपि प्रदान करने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी है। इस दौरान एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत मौर्य,उपाध्यक्ष ओमकार यादव, गायक यादव, कोमेश्वर ठाकुर, कुलसिंग दुर्जन पटेल, विक्की कश्यप, कैलास कश्यप, माही एवं छात्र – छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button