छत्तीसगढ़

भानपुरी क्षेत्र के शक्ति केन्द्रों पर पहुंचे केदार कश्यप Kedar Kashyap reached the power centers of Bhanpuri area

*भानपुरी क्षेत्र के शक्ति केन्द्रों पर पहुंचे केदार कश्यप*
*आज छ.ग.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री केदार कश्यप भानपुरी मण्डल क्षेत्र के दौरे पर शक्ति केन्द्र रतेंगा,नारायणपाल,घोटिया, मुण्डागांव तथा बडेआमाबाल में पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना महामारी से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जरुरत मंदो की सेवा करनी है केदार कश्यप ने अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रत्येक गांव में वैक्सिनेशन भी शत् प्रतिशत हो इसके लिए हमें लोगों में जागरूककरते हुए अभियान चलाना है साथ हमारा बूथ हमारा गांव कोरोना मुक्त हो यह प्रयास हम सभी को मिल कर करना है ।*
*इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संतोष बघेल,जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान,विजय पांडे ,मण्डल महामंत्री प्रवीण सांखला,जनपद सदस्य खुलेश्वर कश्यप,भोला कश्यप,सिंगलू राम,भारती बघेल, घनश्याम पांडे, नकुल भारती,हीरा कश्यप, शेख सिराजुद्दीन, जगबंधु सेठिया,शब्बू खान,प्यारी लाल कुंजाम, रयतु सेठिया, लच्छीन बघेल, मुकेश दिवान,पूरन नेताम , रामप्रसाद मौर्य, महेंद्र पांडे,सम्पत राम, गंभीर,पवन बैध एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button