Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे के घायलों को इलाज के लिए लाया जाएगा रायपुर, अलर्ट पर एम्स प्रबंधन, डायरेक्टर खुद पहुंचे अस्पताल

रायपुरः राजधानी रायपुर के स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोगों के घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। एससडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Read More : VIDEO: ऑपरेशन से पहले प्रेग्नेंट महिला ने डांस कर मचाया गदर, जिसने भी देखा दांतों तले दबा ली अंगुलियां
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कई घायलों राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। एम्स परिसर को खाली कराया गया है, ताकि किसी भी प्रकार कोई परेशानी ना हो। वहीं एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल भी अस्पताल भी पहुंच रहे हैं।
Read More : हाई टेंशन तार की चपेट में आया कलश यात्रा का झंडा, 6 लोग झुलसे, मची अफरातफरी