छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिटायर कर्मियों का अनुभव हमारी सबसे बड़ी पूंजी: परगनिहा

सेक्टर-4 सोसाइटी ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई

भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने मई माह में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से रिटायर हुए अपने सदस्य कर्मियों को समारोहपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से रिटायर हुए सभी कार्मिकों को सम्मान पत्र, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। इन सभी की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि रिटायर कर्मियों का अनुभव भिलाई इस्पात संयंत्र की सबसे बड़ी पूंजी है। भविष्य में जब भी जरूरत पड़ेगी तो हम अपने इन वरिष्ठ साथियों का जरूर मार्गदर्शन लेंगे।

समारोह में मई माह में भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर हुए कर्मियों में हार्टिकल्चर से येलइय्या, फोर्ज शॉप से संजय कुमार, ब्लास्ट फर्नेस से डोलन कांति दास,दीपक कांति दत्ता, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल से ईएस सोमदास, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से द्वारिका प्रसाद दुबे,भागीरथी,  मेडिकल से छाया नायडू, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप से एसके कासरलेवार, एसीडब्ल्यूई से प्रकाश मराठे, आक्सीजन प्लांट-1 से रामकुमार स्वर्णकार, मटैरियल रिकवरी विभाग से दीपक कुमार डे, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से प्रदीप कुमार श्रीधर, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से जीएस चनपुरिया, प्लेट मिल से नेहरू लाल मिथिलेश और मार्स-1 से प्रेमेंद्र नाथ शामिल हैं।  ये सभी 1984 से 1994 के मध्य बीएसपी की सेवा से संलग्न हुए थे। विदाई समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू,संचालक मंडल से विक्रमचंद वर्मा,पूरनलाल  देवांगन ,जानकी राव, विपिन बंछोर,आसमा परवीन, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अशोक कुमार राठौर,पीयूष कर,पी भट्टाचार्य,सुदीप बनर्जी व प्रतिनिधि गुरिंदर सिंह और ज्ञानेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button