जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पूरे प्रदेश में हुई पहले से कही ज्यादा मजबूत

*जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पूरे प्रदेश में हुई पहले से कही ज्यादा मजबूत*
*JCCJ छात्र इकाई अजीत जोगी छात्र संगठन का पूरे प्रदेश में हुआ विस्तार*
*अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा श्री अमित जोगी जी से मिलकर उनकी सहमती से लिस्ट जारी किया गया*
*JCCJ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कि किसी भी पार्टी की सबसे मजबूत इकाई छात्र इकाई ही होती है, जहाँ से हमारे युवा साथी छात्र राजनीति से आगे बढ़ते हुए जन सेवा से जनप्रतिनिधी का सफर तय करते हैं।। हमारे अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाई रवि चंद्रवंशी द्वारा कोविड से लड़ते हुए बहुत ही अल्प समय मे अपनी छात्र इकाई का विस्तार किया है जिसके लिये मैं प्रदेश अध्यक्ष सहित नव नियुक्त सभी साथियों को बधाई देता हु।।*
*अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि उंनको प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदारी मिलने के बाद स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के सपनो को पूरा करने के लिए, छात्र हित, जन हित मे कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में अपने टीम कि पहली आवश्यकता थी जिसके अनुसार बड़े भैया श्री अमित जोगी जी के मार्गदर्शन में सभी सीनियर के सहयोग से प्रदेश /संभाग/जिला अध्यक्षो की नियुक्ति की घोषणा किया जा रहा है।।*
*👇लिस्ट👇*
*संभाग अध्यक्ष*
बिलासपुर – हर्ष सिंह
रायपुर – अंकुर जायसवाल
सरगुजा – रचित मिश्रा
दुर्ग – आशुतोष वाजपेयी
बस्तर – काशिम अजमेरी
*प्रदेश उपाध्यक्ष*
तरुण सोनी
बहन कोमल कुर्रे
*प्रदेश महासचिव*
आशिक हुसैन
जितेंद्र चंद्रवंशी
राहुल तिवारी
रितेश कुमार
पारस साहू
तुषार तिवारी
*प्रदेश सचिव*
जयवर्धन राय
अनिल निर्मलकर
संतोष सेन
उमेश निर्मलकर
रोहित चौहान
*जिला अध्यक्ष*
रायपुर – अविनाश साहू
बिलासपुर – अंकित द्विवेदी
दुर्ग – संजय गुरूपंच
भिलाई शहर – शुभम सिंह
कवर्धा – रंजीत वर्मा
कोरबा – संजय राठौड़
राजनांदगांव -अलकेश उज्जवने
राजनांदगांव -उदित हरिहारनो
(शहर)
बलौदाबाजार – चंद्रशेखर वर्मा
महासमुंद – नीतीश प्रधान
गरियाबंद – हीरा साहू
गौरेला पेंड्रा मरवाही – आयुष पांडे
रायगढ़ – कुणाल सिंह
जांजगीर चाम्पा – प्रवीण खरे
*प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी- विनोद जायसवाल*
*प्रदेश सह सोसल मीडिया प्रभारी – राहुल चंद्रवंशी*
*सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पदानुरूप काम करने के शुभकामनाओ के साथ…*
रवि चंद्रवंशी
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी छात्र संगठन