बेमेतरा चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही – नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

बेमेतरा:-पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेरला श्रीमती ममता देवांगन के द्वारा चौकी कंडरका थाना बेरला के अपराध क्रमांक 210/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक आनंद कोमरा को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
चौकी कंडरका प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था, अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान थाना नंदनीनगर जिला दुर्ग क्षेत्र के रहने वाला आरोपी नीलकमल बंधे के कब्जे से अपहृता को बरामद कर परिजन को सुपुर्दनामा में दिया गया। आरोपी द्वारा दिनांक घटना समय को नाबालिक अपहृता को इसके माता – पिता के वैघ संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 363,366 क, 376 भादवि एवं 5(ठ)6, 12 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी नीलकमल बंधे पिता दशरथ बंधे उम्र 22 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.06.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक आनंद कोमरा, प्र. आरक्षक दिनेश मंडावी, आरक्षक अजय साहू, हेमंत साहू, योगेश साहू व महिला प्र. आर. पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक अमरीका पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।