छत्तीसगढ़
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर माहेश्वरी समाज बेमेतरा के द्वारा पौधे रोपित किए गए

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-,माहेश्वरी समाज बेमेतरा के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री रामदेव हनुमान मंदिर दुर्ग रोड में पौधों को आने वाले भविष्य में वृक्षों के स्वरूप दे सके इस संकल्प को लेते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपित किए गए जिसमे माहेश्वरी समाज बेमेतरा के अध्यक्ष देवरतन तापड़िया कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मूंदड़ा ,प्रचार प्रसार मंत्री अमित माहेश्वरी,सुनील डागा, रमन काबरा,नीलू चांडक,चंपालाल डांगरा,ललित मोहता, युवा संगठन के अध्यक्ष टीकम मूंदड़ा,नीतु कोठारी,योगेश गिलड़ा,अमित गिलड़ा,दीपक डांगरा मंदिर के पुजारी श्रीनिवास उपाध्या एवं छ. ग. प्रादेशिक युवा सगठन से मुकेश राठी ,शशि राठी दुर्ग एवं अन्य समाज बंधु उपस्तिथि थे।