छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार की गलत नीति से बढ़ी मंहगाई आम जनता त्रस्त – नीलू चंद्रवंशी Inflation increased due to wrong policy of the central government – Neelu Chandravanshi

*केंद्र सरकार की गलत नीति से बढ़ी मंहगाई आम जनता त्रस्त – नीलू चंद्रवंशी*

कवर्धा – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय *श्री भूपेश बघेल जी* एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय *श्री मोहन मरकाम जी,* केबिनेट मंत्री माननीय *मोहम्मद अकबर जी के* आदेशानुसार कबीरधाम जिला के प्रभारी *श्री थानेस्वर पाटिल जी* के सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष *श्री नीलू चंद्रवंशी* के द्वारा *बढ़ती मंहगाई* के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अपने घर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एकदिवसीय धरना करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार से मांग किया की आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से पार हो चुकी है ,खाने पीने की तेल की कीमत 200 रु प्रीति किलो से पार हो चुकी है,रसोई गैस की कीमत 900पार हो गई है,आज देश के आम जनता की उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम लगभग दो गुनी हो गई है ,जिसके कारण देश की आम जनता परेशान है उपर से करोना की मार से आम जनता को केंद्र सरकार राहत न देकर 7वर्ष पूर्ण होने की जश्न मना रही है,महंगाई दर में वृद्धि कर भाजपा की मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया,मोदी सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है,जिससे देश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के मांध्यम से हम चेतावनी देते है की आप आम जनता को परेशान न करे और आम जनता की उपयोग की वस्तुओ की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है उसे कम करे एवम आम जनता की परेशानी को कम कर राहत दे अगर आप मंहगाई कम नहीं कर सकते तो प्रधानमंत्री की पद से स्तीफा दे देवे नहीं तो आने वाले समय में आम जनता ने ठान लिया है की नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेकना है धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी,अशोक चोपड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी टीकम शर्मा जी,गोपाल चंद्रवंशी जी,राजेंद्र चंद्रवंशी,तोखन साहू सहसपुर लोहारा ब्लॉक मैं रामचरण पटेल अध्यक्ष चोवा साहू मीडिया प्रभारी जिला रूपेंद्र वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ लोहारा पूनम झारिया वरिष्ठ कांग्रेसी बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा Ringa Khar ब्लॉक अध्यक्ष सुमन सिंह कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर दिवाकर कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष होरी लाल साहू रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष शेष बस पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष नवीन जयसवाल सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने अपने ब्लॉक में रहकर अपने घर के सामने 2 घंटे धरना प्रदर्शन किया हाथ में बैनर पोस्टर भी रखा था

Related Articles

Back to top button