24 लोगों के खिलाफ 4,800 रुपए का जुर्माना, चांपा अनुविभाग प्रशासन ने की मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई24 के विपरीत 4,800 लोगों का,चम्पा अनुविभाग ने प्रबंधन के साथ गलत किया

24 लोगों के खिलाफ 4,800 रुपए का जुर्माना,
चांपा अनुविभाग प्रशासन ने की मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई,
जांजगीर-चांपा,5 जून, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध जुर्माना वसूली की कार्रवाई जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका चाम्पा में एस डी एम श्री सुभाष सिंह , एस डी ओ पी , तहसीलदार श्री के के लहरे, टी आई , नायब तहसीलदार चाम्पा की संयुक्त टीम द्वारा नाईट कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा है । संयुक्त टीम द्वारा नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन और कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले घूमने 24 लोगों पर 4800 की चलानी कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार नगरपालिका चांपा में संयुक्त टीम द्वारा गत 3 जून को आज नगर पालिका चाम्पा में शाम 6 बजे के बाद अनावश्यक घूमने वालों के ऊपर चलानी कार्यवाही करते हुए 70 प्रकरण में कुल 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई।