छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई भाजपा 22 को करेगी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई भाजपा 22 को राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

इसका निर्णय भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। यह बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे की अध्यक्षता में बत्तीस बंगला भिलाई में आयोजित की गई थी।

बैठक में प्रदेश हुए कार्यसमिति में लिए गए निर्णय को श्री डाहरे ने जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि 22 जून को छ.ग. सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। श्री डाहरे ने कहा कि छ: माह राज्य सरकार के बीत जाने के बाद भी जनता से किए गए चुनाव में वादा कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जावेगी जो आज तक पूरी नहीं हुई है। बिजली बिल आधा करने के स्थान पर बिजली की कटौती आधी कर दी गई। आंगनबाड़ी बहनों से किए गए वायदा पूरा नहीं हुआ है। कानून व्यवस्था चरामरा गई है। उन्होंने 23 जून को प्रत्येक मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी का बलिदान दिवस मनाने और डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी के जन्म जंयती 6 जुलाई से सदस्यता अभियान का प्रारंभ किया जाएगा।

संचालन जिला महामंत्री खिलावन सिंह साहू ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मारकण्डेय तिवारी, संजय खन्ना, आर जे सिंह, फणेन्द्र पाण्डेय, बी.सुग्रीव, जिला मंत्री योगेश साहू, ए.एन.पाढ़ी पुरूषोत्तम देवांगन, मंजूषा साहू, मंडल अध्यक्षगण, सुरेश शुक्ला, एस मोहन तिवारी, रामानंद मोर्या, माखन कोसरिया, बिजेन्द्र सिंह, मिथलेश यादव, राजीव पाण्डेय, पी.एन.दुबे, रामबृज वर्मा, दिलीप पटेल, नारायण रेड्डी, अनिल सोनी, डी.भारती, अमरजीत चहल, मनोज अग्रवाल, रंजीत सिंह, पूनम शुक्ला, गुरजीत सिंह सेखो, मारूति मल्कापुरे, अजय जैन, छोटू चावला सहित पदाधिकारी उपस्थित हुए। आभार प्रदर्शन एवं बैठक समापन की घोषणा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष एस.मोहन ने किया।

Related Articles

Back to top button