छत्तीसगढ़

खनिज विभाग की लापरवाही शासन का नियम अनुसार शाम 6:00 बजे के बाद रेत खदानों से रेत निकालना गैर कानूनी Negligence of the Mineral Department According to the rule of the government, it is illegal to remove sand from sand mines after 6:00 pm.

खनिज विभाग की लापरवाही शासन का नियम अनुसार शाम 6:00 बजे के बाद रेत खदानों से रेत निकालना गैर कानूनी फिर भी शासन के नियम को ताक में रखकर चारामा क्षेत्र के माहुद रेत खदान में शाम 6:00 बजे के बाद भी रात भर आपको हाईवा से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है माइनिंग विभाग के नाक के नीचे से यह खेल आखिर किसके साए में खेला जा रहा है यह खबर शिव सेना कई बार चारामा प्रशासन को इसकी जानकारी दे चुका है और हाल में ही फोन के माध्यम से माननीय एसडीएम महोदय से चर्चा कर इस बात को रखा गया जिसमें माननीय एसडीएम महोदय द्वारा माइनिंग विभाग को खबर करने की बात कही गई और फोन डिस्कनेक्ट किया गया ,अगर प्रशासन के नाक के नीचे से या अवैध कारोबार हो रहा है जिसमें हमारे शासकीय कर को नुकसान झेलना पड़ रहा है और यह अवैध रेत परिवहन होने पर प्रशासन का किसी भी कार्यवाही का ना होना आखिर चारामा प्रशासन को शक के दायरे में लेती है जिसमें लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से शिवसेना इनका विरोध कर रही है और चारामा प्रशासन को खबर भी कर रही है उस उसके बावजूद कार्यवाही का ना होना कई प्रकार की शंका जाहिर करती है जिसमें प्रशासन की टैक्स काटकर अपना तिजोरी भरने पर लगी अधिकारी व नेता जिस पर शिवसेना का विरोध हमेशा से रहा है और रहेगा अगर इस पर प्रशासन ध्यान नहीं देती तो शिवसेना के माध्यम से लगातार इसका विरोध किया जाएगा वाह प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button