छत्तीसगढ़

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी द्वारा किये जा रहे हिंसा की वास्तविकता Reality of violence by ruling party TMC against BJP workers in Bengal

कांकेर । बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी द्वारा किये जा रहे हिंसा की वास्तविकता से अवगत कराने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने आज वर्च्युअल माध्यम से राज्य के भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित किया । श्री यादव ने बताया कि बंगाल में किस प्रकार से राज्य प्रायोजित हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है । राज्य में चुनाव पूर्व, चुनाव के दौरान व चुनाव बाद लगातार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है । राज्य की ममता सरकार बंगाल में अब मुख्य विपक्षी दल भाजपा से लोकतांत्रिक तरीके से निपटने के बजाय हिंसा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रही है । उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम के दिन टीएमसी के पक्ष में बहुमत आने के दौरान ही ममता बनर्जी के पार्टी के गुंडों ने राज्य में आतंक फैलाना प्रारंभ कर दिया था । चुनाव परिणाम के दिन ही कलकत्ता में भाजपा दफ्तर जला दिया गया । राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जाने लगी ।
यादव ने बताया कि हिंसा के डर से राज्य की 1 लाख से ज्यादा आबादी जिसमे अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता है पलायन कर असम चले गए । बंगाल में हुई हिंसा पर अधिकांश दलों की चुप्पी दिखाती है कि ये पार्टियां भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति कितने असहिष्णु है । इस वर्चुअल कार्यक्रम में जिले से लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, शालिनी राजपूत, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, देवेंद्र भाऊ, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, निपेन्द्र पटेल, डॉ देवेंद्र साहू, गिरधर यादव, दीपांशु जैन सहित भाजपा के जिला, प्रदेश, मण्डल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य जुड़े रहे ।

Related Articles

Back to top button