खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रवासियों का फुट गुस्सा

राकेश जसपाल की रिपोर्ट

अहिवारा / अहिवारा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती (लाइट गोल) की समस्या क्षेत्रवासी परेशान है लोगो का कहना है कि कब लाइट आती है और कब चली जाती है उसका कोई निश्चित मापदंड नहीं है, यह भगवान भरोसे चल रहा है सबस्टेशन फोन लगाने पर वहां कोई फोन रिसीव भी नहीं करता और अगर रिसीव हो भी जाता है तो तकनीकी फाल्ट की बात कर फोन काट दिया जाता है, क्षेत्र में विगत कई दिनों से क्षेत्र में दिन दिन में 20 से 25 बार लाइट आती जाती रहती है क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर आज कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र भारती भिलाई 3 को ज्ञापन दिया गया, जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, अरूण बंजारे वार्ड नं 3 पार्षद, पूर्व पार्षद समारू पटेल, दयाशंकर तिवारी पत्रकार, उमेश पासवान, नन्हे शुक्ला, शैलेंद्र अग्रवाल, कुशल साहू, पवन ठाकुर, भरत धनकर, भरत साहू, भोजेंद्र वर्मा, लीलाधर साहू, प्रदीप सिंह राजपूत ने अहिवारा में बिजली की समस्याओं से अवगत कराया और स्थाई उप अभियंता अधिकारी की मांग की गई इस पर  कार्यपालन अभियंता ने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया !

Related Articles

Back to top button