कोंडागांव: साप्ताहिक हाट बाजार पर तालाबंदी से नाराज व्यापारीयों ने उठाई बाजार अनलॉक की मांग

समर्थन में पहुंचे सीपीआई के पदाधिकारी व सदस्य
कोण्डागाँव। साप्ताहिक हाट बाजारों में छोटे-छोटे व्यापार कर अपना व अपने पर आश्रित परिजनों का जीवनयापन करने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार व्यापारी संघ कोण्डागांव से जुडे व्यापारीगण जिले में लंबे समय से चल रहे तालाबंदी में आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके और अब जब अनलाॅक करते हुए बारी बारी से विभिन्न सभी।तरह के व्यापार के संचालन की अनुमति दी जा रही है तो साप्ताहिक हाट-बाजारों को प्रारम्भ किया जाना चाहिए था।
हाट बाजारों पर लगे हुए पाबंदी से परेशान हो हाट-बाजार व्यापारीगण काफी संख्या में बुधवार 02 जून को जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर से मुलाकात करने हेतु प्रतिक्षारत नजर आए। इस संबंध में साप्ताहिक हाट-बाजार व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष यश छाबड़ा एवं अन्य व्यापारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि साप्ताहिक हाट-बाजारों से 300 से अधिक फुटकर व्यापारी जुड़े हैं, वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। जिसे देखते हुए पूर्व में भी उनके द्वारा कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर साप्ताहिक हाट-बाजार को प्रारम्भ कराने की अनुमति देने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई न होने से वे अपने बीवी-बच्चों के साथ सड़कों पर बैठने को मजबूर है।
सीपीआई ने साप्ताहिक हाट-बाजार व्यापारी संघ की मांगों का किया समर्थन
सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव से समर्थन देने पहुंचे जिला सचिव तिलक पाण्डे, शैलेष शुक्ला, बिरज, जयप्रकाष, बिसम्बर, दिनेष ने साप्ताहिक हाट-बाजार व्यापारी संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को संघ की मांगों को पूरा कर जिले में जल्द से जल्द हाट बाजारों को प्रारम्भ करा देना चाहिए, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों व उनके परिजनों का भी जीवन चलता रह सके।