केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश भर में सेवा ही After the completion of seven years of the Modi government at the Center, the state BJP will serve the entire state
पिथौरा/बागबाहरा- केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश भर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला इकाई के तत्वावधान में महासमुन्द जिला अस्पताल में किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका दिलीप साहू ने रक्तदान शिविर के अवसर पर युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रही। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वापस लौटते हुए श्रीमती मोनिका ने बागबाहरा में पत्र वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए, उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार व आम जन मानस के समक्ष निर्धनों व कोविड19 की गंभीर चुनौति को जिस ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ सरकार चला कर देश की आम जनता का विश्वास जीता है।हमारी सरकार सबका साथ ,सबका विश्वास की बात करती है,वोट बैंक के लिए जाति- पाति या भेदभाव की राजनीति नही करती।यह मोदी सरकार की नीतियों, योजनाओं और अभियानों का असर है कि तेजी से देश की गरीबी खत्म हो रही है। पिछले साढ़े चार साल में पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर हो गए।कोरोना के कारण पैदा हुई स्थितियाँ अभूतपूर्व है।कोरोना ने समाज के हर वर्ग को बुरी तरह से प्रभावित किया है लेकिन गरीब के लिए तो ये मानो अस्तित्व का संकट था।कमाएगा नही तो भूख से जान जाएगी,कमाने निकलेगा तो वायरस मार डालेगा।ऐसी स्थिति में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड़ देशवासियों तक मुफ्त राशन पहुचाना- ये देश ही नही,दुनियां के इतिहास में भी किसी सरकार ने पहली बार किया है।गरीब के नाम पर बातें,वादे,योजनाएं बहुत बनी लेकिन गरीब तक कितना पहुंचा, इसका आकलन होता रहता है।क्या गरीब की बातें सरकार तक पहुँच पाती हैं? क्या सरकारी लाभ उस गरीब तक पहुंचता है, जिसके लिए वह दिया गया है? गरीब को सिर्फ मदद नही चाहिए ,गरिमा चाहिए और गरीबी से निकलने के लिए प्रोत्साहन चाहिए। गरीब से जुड़ी नीतियों,कार्यक्रमों और गवर्नेस में आधारभूत परिवर्तन आया है। गरीब के लिए बनी योजनाओं का जमीन पर पहुँचना और गरीब के जीवन मे आत्मविश्वास भरना ,ये मोदी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।गरीब को क्या चाहिए ? अपना घर, बिजली ,पानी,राशन,इलाज,ऐसी छोटी छोटी ज़रूरतें गरीब की है।पहली बार गरीब को उसकी मर्जी का सिर्फ घर ही नही मिल रहा है बल्कि बिजली, पानी, गैस,शौचालय जैसी सुविधाएं भी घर पर मिल रही है।हर घर जल पहुँचाने वाली योजना तो गरीब के स्वास्थ्य,सुविधा और सम्मान को नया आयाम देने वाली है। गरीब परिवार जब कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त होता है तो ये मान लिया जाता है कि उसकी रक्षा सिर्फ ऊपर वाले के हाथ में ही है।ऐसी स्थिति में परिवार को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का भरोसा मिल जाता है तो ये कितना बड़ा संबल उसके जीवन मे होगा।ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीँ है।जरा सोचिए जिन पौने दो करोड़ से ज्यादा मरीजों को अभी तक इसका लाभ मिल चुका है। चालीस करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंक से जोड़ने भर से ही गरीब को ये एहसास हुआ कि वे सिस्टम का हिस्सा है। कोरोना काल मे इसकी उपयोगिता भी सिद्ध हुई है, जब करोड़ो परिवारों तक सरकार की सीधी मदद पहुंची है।जनधन खाते, आधार और मोबाइल फ़ोन इनकी साझा शक्ति ने भारत को डिजीटल गवर्नेस के अग्रणी देशों में खड़ा कर दिया है।पहली बार गरीब को तीन हज़ार मासिक पेंशन का एक सहारा भी उपलब्ध हो पाया है। गरीब के हक का राशन लूटा जा रहा था,वह अब बन्द हुआ है।यही कारण है विपक्ष और मोदी विरोधियों की तरफ से अपनाए गए हर हथकंडे और दुष्प्रचार के बावजूद गरीबों के बीच पीएम मोदी के प्रति समर्थन निरंतर बढ़ रहा है।