छत्तीसगढ़

1जून को मनाया जायेगा विश्व ब्राह्मण दिवस

*1जून को मनाया जायेगा विश्व ब्राह्मण दिवस*
आगामी 1जून को विश्व ब्राह्मण दिवस मनानें के लिए देश भर के ब्राह्मण संगठनों व विदेशों में रहनें वाले ब्राह्मणों नें कमर कस ली है । सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष- लेखमणी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष-किशोर शर्मा,महिला मंच अध्यक्ष-श्रीमति वर्षा गौतम,युवा मंच नगर अध्यक्ष-शिवम तिवारी,नें एक विज्ञप्ति में कहा है कि 1 जून को विश्व ब्राह्मण दिवस पूरी दुनिया में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा पदाधिकारियों ने संपूर्ण ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि 1 जून को अपने पूर्वजों के स्मरण दिवस के पर्व को विश्व ब्राह्मण दिवस, ब्राह्मण गौरव दिवस, अवश्य बनाएं बच्चों को अपने पूर्वजों और सनातन संस्कृति से जुड़े हमारे पूर्वजों की देन वेद, पुराण, उपनिषद ,रामायण,महाभारत, गौ गीता गायत्री के साथ जोड़े तथा जयति ब्राह्मण, नमो ब्राह्मण, बनो ब्राह्मण, का संकल्प ले । उपप्रांताध्यक्ष- लेखमणी पाण्डेय नें कहा कि ब्राह्मण वंश के गौरव आचार्य चाणक्य की जयंती 1जून को विश्व ब्राह्मण दिवस के रूप में मनानें का निर्णय लिया गया है विश्व ब्राह्मण दिवस समाज के अंदर नयी चेतना तथा सनातन संस्कृति के प्रति जागरुक करनें का काम करेगा । कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन व पाबंदियां है इस कारण कोई बड़ा सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जा रहा है ब्राह्मण समाज से आग्रह करते हुए पाण्डेय नें कहा की समाज के लोग अपने निवास पर अपने आराध्य भगवान परशुराम और आचार्य चाणक्य की पूजा अर्चना कर हवन पूजन करें एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करें ।

Related Articles

Back to top button