छत्तीसगढ़

फैमलीशैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज तथा श्रीवास GK फैमिली के संयुक्त तत्वाधान में निम्न कार्यक्रम Following program under joint aegis of Family Educational Cell Shriwas Samaj and Shriwas GK Family

श्वाा्वा्वाा्व्वाा्वा्वाा््वाा्वा्वाा्व्वाा्वा्व
फैमलीशैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज तथा श्रीवास GK फैमिली के संयुक्त तत्वाधान में निम्न कार्यक्रम 30 मई दिन रविवार को ऑनलाइन वेबीनार का आयाेजन किया गया! जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीपक श्रीवास, वेगन इंस्पेक्टर रेलवे थे, विषय : प्रतियोगी परीक्षा में आने वाली समस्या, निदान तथा समाधान था , जिसमें समाज के प्रतिभागियों ने ऑनलाइन वेबिनार अपनी समस्याओं को समाधान प्राप्त किया,! मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीपक श्रीवास, वेगन इंस्पेक्टर रेलवे द्वारा पीएसपी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के रणनीति के विषय में विस्तृत जानकारी दी , छात्र अंतिम तक रुचि बनाए रखे हुए थे ,लेकिन एक घंटा के समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी छात्रों में रुचि बनी रही, इस वेबीनार में मुख्यत: नानु , प्रमोद , देवेन्द्र ,आनंद, शिव, अल्का, ज्योति, आभाष, गौरव, जनार्दन, खोगेन्द्र,मुकेश, थलेश, पुजा, सोनिया, सोनल, श्रुति,रुचि, नितेश, बजरंग, रामायण, मनोज, दिलीप, भास्कर, हरीश, शिवांगी, श्रध्दा, मनीष, किशोरी लाल शामिल थे, समयाभाव के कारण कुछ समय बाद श्री राकेश श्रीवास श्री आंनद श्रीवास, असिस्टेंट प्रोफेसर चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा आभार प्रदर्शन करके क्लास समाप्ति की घोषणा की गई।

📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚

Related Articles

Back to top button