बीज प्रदाय करने वाले किसानों का पंजीयन 5 जून से
बीज प्रदाय करने वाले किसानों का पंजीयन 5 जून से ,
जांजगीर चांपा खरीफ वर्ष 2021 में फसल पंजीयन किया जा रहा है। कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण पूर्व वर्ष खरीफ 2020 में जिन पंजीकृत कृषिकों ने बीज निगम में बीज दिया है, उन्हीं कृषकों का खरीफ 2021 में पंजीयन किया जाएगा। किसान नियत तिथि पर अपना दस्तावेज स्वयं प्रस्तुत कर पंजीयन 10ः30 बजे से 5ः30 बजे तक करा सकते हैं।
पंजीयन कार्य हेतु खंडवार तिथि-
विकासखंड सक्ती व डभरा 5 जून को, मालखरौदा 7 जून को, पामगढ़ 8 जून को, अकलतरा 9 जून को, जैजैपुर 10 जून को, बम्हनीडीह 11 जून को, बलौदा 12 जून और नवागढ़ विकासखंड 14 व 15 जून को पंजीयन होगा।
कृषको का पंजीयन हेतु पासपोर्ट साइज दो नवीन कलर फोटो, बी-1 खसरा की नकल संबंधित पटवारी से सत्यापित करा कर एवं आधार कार्ड पैन कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति पंजीयन के समय दो-दो प्रति में कृषकों को स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन बी-1 में नंबरदार कृषक के नाम से ही पंजीयन किया जाएगा।
पंजीयन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय जिला जांजगीर-चांपा, उपसंचालक कृषि, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला जांजगीर चांपा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो