खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बुद्ध जयंती पर दिया धम्म का ज्ञान

भिलाई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यूथ फॉर अम्बेडकरिज्म भिलाई-दुर्ग ने वर्चुवल प्लेटफार्म पर बुद्ध जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर ऑन लाइन जुडऩे वाले लोगों ने भदंत प्रियदर्शी की देशना का लाभ लिया। भन्ते ने बुद्धिसम की उच्च शिक्षा हांगकांग से हासिल की है। भन्ते की देशना बेहद ही सरल शब्दों में थी और उन्होंने सुशिक्षित भाषा मे धम्म अनुयायियों को धम्म का ज्ञान दिया। साथ ही डॉ ऋतु सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दिल्ली व बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव ने भी अपनी बात रखी। यूथ फ़ॉर अम्बेडकरिज्म के संरक्षक सुभाष बंसोडकर ने यह जानकारी दी।