मंत्री श्री अकबर ने शोक संतप्त परिवारों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की Minister Mr. Akbar expressed his condolences by meeting the bereaved families *
*मंत्री श्री अकबर ने शोक संतप्त परिवारों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की*
कवर्धा, 28 मई 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान गुरुवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगाखार में सरपंच श्री मोहन अग्रवाल, श्री निगम सिंह नेताम और सहसपुर लोहारा में श्री अशोक चोपड़ा के निवास पर परिजनों से भेंट मुलाकात किए। मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री जमील खान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली धु्रर्वे, श्री सुमरन सिंह धुर्वे, श्री तानसेन चौधरी, श्री लेखराम पंचेश्वर, सरपंच श्री मोहन अग्रवाल, श्री जागृतदास मानिकपुरी, श्री लेखा राजपुत, श्री अजहर खान, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने ग्राम बहनाखोदरा में श्री सुमिरन सिंह नेताम के निवास पर परिजनों से भेंट मुलाकात किए।