Uncategorized

13 जुआ एक्ट के तहत थाना दाढी, चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही – 02 प्रकरण में 10 जुआडियानो से नगदी रकम 3,010/- रूपये व 52 पत्ती तास जप्त…

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला श्रीमती ममता देवांगन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 27.05.2021 को थाना दाढी, चौकी कंडरका पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम बोरसी सांस्कृतिक मंच के सामने बिजली पोल के नीचे व पचभइया स्कुल के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग आम जगह पर रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना दाढी, चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 02 प्रकरण में 10 जुआडियानो 1. राम खिलावन जायसवाल उम्र 25 साल 2. जय प्रकाश जायसवाल उम्र 26 साल 3. अजय चंद्राकर उम्र 29 साल 4. हेम करण जायसवाल उम्र 32 साल 5. बादल विश्वकर्मा उम्र 20 साल 6. मुरली चंद्राकर उम्र 35 साल साकिनान पचभैया थाना दाढी 7. खुमान सिंह 8. कन्हैया पारधी 9. गंगा प्रसाद निर्मलकर 10. अशोक साहू साकिनान बोरसी चौकी कंडरका जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से जुमला नगदी रकम 3,010/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button