वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किया तेंदूपत्ता फड़ का निरीक्षण Forest Minister Mr. Mohammad Akbar inspected Tendupatta Phad

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किया तेंदूपत्ता फड़ का निरीक्षण
कोविड संक्रमण से बचने, जारी प्रोटोकॉल और निर्देशों का किया जा रहा पालन
कवर्धा, 28 मई 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान गुरुवार को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगाखार, ग्राम रानीगुढ़ा और ग्राम घानीखुंटा में तेंदूपत्ता फड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री जमील खान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली धु्रर्वे, श्री सुमरन सिंह धुर्वे, श्री तानसेन चौधरी, श्री लेखराम पंचेश्वर, सरपंच श्री मोहन अग्रवाल, श्री जागृतदास मानिकपुरी, श्री लेखा राजपुत, श्री अजहर खान, सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021 में तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है। राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य से लगभग 13 लाख आदिवासी-वनवासी संग्राहक परिवारों को सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है और इसके संग्रहणकाल माह मई तथा जून में दो माह के भीतर संग्राहकों को 668 करोड़ रूपए की राशि के संग्रहण पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा।
वनमंडलाधिकारी व प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया कि कबीरधाम जिले के सभी फड़ों में फड़ मुंशी और फड़ अभिरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। तेंदूपत्ता संग्रहण के इस कार्य को कराने के लिए उप वन मंडल अधिकारी जोनल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी तथा इन 19 प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के लिए 19 पोषक अधिकारी और 19 प्रबंधकों की ड्यूटी लगाई गयी है। कबीरधाम जिले के जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 में संग्रहण लक्ष्य 40800 मानक बोरा, 16.32 करोड़ रूपए तथा संग्राहक परिवार संख्या लगभग 34000 निर्धारित किया गया है। वर्ष 2021 तेंदूपत्ता सीजन में कुल 19 समितियों में से 12 समितियों का अग्रिम में निर्वर्तन हो चुका है। बाकी 7 समितियों में विभागीय संग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में विगत वर्षो में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 में 42242 मानक बोरा, राशि 10.56 करोड़ रूपए संग्राहक परिवार संख्या 28474; वर्ष 2019 में 35411 मानक बोरा, राशि 14.16 करोड़ रूपए, संग्राहक परिवार संख्या 33031; वर्ष 2020 में 20304 मानक बोरा, राशि 8.12 करोड़ रूपए, संग्राहक परिवार संख्या 29310 रही।
कोविड संक्रमण से बचने, जारी प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन किया जा रहा
सीसीएफ श्रीमती शालिनी रैना ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तेन्दूपत्ता संग्रहण के दौरान मास्क पहनकर तथा एक दूसरे से एक मीटर की दूरी रखकर संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। संग्राहकों द्वारा संग्रहण पश्चात् हाथों को साबुन से अनिवार्य रूप से धोने साथ ही संग्रहित पत्ता फड़ पर देते समय भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर कार्य किया जा रहा है। फड़ मुंशियों तथा फड़ अभिरक्षकों द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर समस्त संग्राहकों को जागरूक भी कर रहे है। सभी फड़ों पर सैनिटाइजर, बाल्टी-मग पानी, सोशल डिस्टेंसिंग तथा संग्राहक परिवार सदस्य के लिए मास्क व्यवस्था भी की गई है।
ग्रामीणों की मांग पर ग्राम रानीगुढ़ा में होगी तेंदूपत्ता की खरीदी
निरीक्षण के दौरान वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि ग्राम जमुनिया में संचालित फंड को ग्राम घानीखुंटा में किया जाए और श्रीमती फुलबासन बाई के निवेदन पर मंत्री श्री अकबर ने सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति दी। मंत्री श्री अकबर द्वारा मांगो को पूरा करने पर ग्रामीणों के चेहरे में हर्ष व्याप्त है।
क्रमांं