खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

200 जरूरतमंद लोगो को वितरित किया भोजन पैकेट और पानी बॉटल

भिलाई । बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जरूरतमन्दों लोगो की सेवा का सिलसिला लगातार जारी है । समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा लगातार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा निरन्तर की जा रही । इसी कड़ी में गुरुवार को भिलाई-दुर्ग के विभिन्न स्थानों घूम घूम कर 200 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट एवं पानी का बॉटल वितरित किया गया । सेवा देने वाले समिति के अध्यक्ष दया सिंह समेत साथी विजेन्द्र मिश्रा, विवेक कौशल, राकेश प्रसाद, आनंद सिंह उपस्थित  थे।

Related Articles

Back to top button