छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लीज के मकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

भिलाई। टाउनशिप के सेक्टर 6 एवन्यू सी के ब्लॉक नंबर 5 में लीजधारी आर एस नायडू के मकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि दो अलमारी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आलमारी में रखे हजारों रूपये, आवश्यक कागजात सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के दौरान घर पर केवल बुजुर्ग महिला थी। महिला ने बताया कि पहले मीटर में आग लगी उसके बाद पूरे घर में आग लग गई। जिसके घर में आग लगी है वह महिला विजय लक्ष्मी नायडू गुरूनानक स्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थत है और उसका पुत्र आईटीआई करने गया हुआ था। बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी वह बिल्डिंग और उसके आस पास की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गई है, जिसके कारण वहां रहने वाले सभी लोगों को बीएसपी प्रबंधन द्वारा खाली करवा दिया गया है, विजय लक्ष्मी लीजधारी होने के कारण उस बिल्डिंग में अकेली रहती है।