समस्त मीडिया से अनुरोध :- कोरोना की वजह से व्यक्तिगत विज्ञप्ति प्रेषित करने की असुविधा को मान्य करते हुए,

समस्त मीडिया से अनुरोध :- कोरोना की वजह से व्यक्तिगत विज्ञप्ति प्रेषित करने की असुविधा को मान्य करते हुए, वाटस एप्प पर भेजी गयी इस प्रेस विज्ञप्ति को समाचार के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें !
बिलासपुर में आज दिनाक 16/08/2020 को सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन (पंजिकृत) के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत निर्णजक के मार्गदर्शन में
RTI संघ की बिलासपुर इकाई का गठन हुआ है, जिसमे सर्वसम्मति से श्री शीतला प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त (IRS) को बिलासपुर RTI संघ का अध्यक्ष चुना गया है, आज की वर्चुअल मीटिंग में सर्व श्री विनय अग्रवाल,लक्ष्मीकांत निर्णजक,पवन गोयल,सुजीत केशरवानी, धीरेन्द्र सत्यवेदी, दिनेश सुरक्षित सहित अनेक RTI एक्टिविष्टो ने भाग लिया !
बिलासपुर, शासन-प्रशासन,
विशेषकर नगर पालिका निगम और राजस्व,खाद्यय विभाग में जिस तरह से सूचनाओ को छिपाया जाता है, RTI एक्टिविष्टो को सूचनाएं उपलब्ध नही करायी जाती है, तथा RTI ACT 2005 की धारा 4(1)3 के तहत, नियम /कानून की अवहेलना कर, सभी सूचनाओ को ऑनलाइन नही किया जाता है, उससे RTI एक्टिविष्टो को एक संगठन की बिलासपुर में आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी ! क्योंकि भृष्ट शासकीय सेवक सुधरने वाले नही, उनका प्रयास रहता है कि किस तरह बहानेबाजी से, लोगों को सूचनाएं उपलब्ध नही कराये ? लेकिन अब बिलासपुर में भी RTI संघ का गठन होने से, हम RTI संघ के सभी सेंकडो सदस्य, सूचनाएं उपलब्ध नही कराने वाले जनसूचना अधिकारियों के विरुद्ध कानून में प्रदत अधिकारों के तहत विरोध प्रदर्शन कर सकेंगे ? तथा RTI संघ का व्यापक जनहित / शासन हित में यह प्रयास होगा कि RTI से प्राप्त सूचनाओ से बिलासपुर में भृष्टाचारियो का पर्दाफाश करेगे ! भृष्टाचार, एक व्यापक और जन-जन की समस्या है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि बिलासपुर जिले में समस्त RTI कार्यकर्ता, बिलासपुर RTI संघ से जुड़ने हेतु शीतला प्रसाद त्रिपाठी
94252-54226
या
पवन गोयल
9907418774
से सम्पर्क कर सकते है !
सभी ईमानदार,कर्तव्य परायण, देशभक्त,वास्तविक जनसेवक शासकीय सेवको से भी अपील करते है कि आप अपने विभाग में व्याप्त भृष्टाचार से सम्बंधित दस्तावेजी साक्ष्य सहित हमे सूचित करें ! आपकी समस्त पहचान गोपनीय रखेगे !
यह इसलिये जरूरी है, क्योकि भरस्टाचारियो की वजह से देशभर में सरकारी संस्थानों का तेजी से निजीकरण हो रहा है, आपकी आने वाली पीढी के लिए सरकारी जॉब शून्य करने में ये भृष्टाचारी जिम्मेदार है ! इसलिए राष्ट्रहित में आप भी अपने विभाग में व्याप्त भृष्टाचार की मय दस्तावेजी साक्ष्य सूचना से राष्ट्रहित में बड़ा योगदान देंगे ! ऐसी अपेक्षा करते है, जय हिंद !
स्थान:-बिलासपुर
दिनाक 16/08/2020
भवदीय,
लक्ष्मीकांत निर्णजक
प्रदेश अध्यक्ष
सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन (पंजीकृत)