कोसरे ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही गरीबों को बांटे सुखा राशन

चरोदा। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के द्वारा झीरम घाटी में शहीद स्व. महेन्द्र कर्मा, स्व. नंदकुमार पटेल, स्व. विद्या चरण शुक्ल सहित सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन वीर सपूतों को स्मरण करते हुए सेवा दिवस के रुप में सिरसा कला एवं भिलाई 3 मनी कंचन केंद्र में काम करने वाले 30 गरीब परिवारों को सुखा राशन का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि हमारे वीर सपूतों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी, कांग्रेस पार्टी हमेशा त्याग, तपस्या और बलिदान की पार्टी रही है। आज छत्तीसगढ़ की माटी स्व महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ल जैसे वीरों के शहादत से सनी जिसके बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, और उन वीर सपूतों के बताए हुए पद चिन्हों पर चलते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, संतोष तिवारी, पप्पू चंद्राकर, बी एन राजू, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, सेवक वर्मा उपस्थित रहे।