गरीब, मध्यमवर्गीय लोग लॉकडाउन के कारण है परेशान-शिवेनद्र प्रताप सिंह,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
Poor, middle class people upset due to lockdown- Shivendra Pratap Singh
दूसरे की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे है गरीब व मजबूर लोग
भिलाई। आज देश का गरीब, मध्यमवर्गीय व्यापारी/दुकानदार व प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण परेशान हैं। अनेक लोगों की नौकरी चली गई, कामधंधों में भारी घाटा पिछले लॉकडाउन से अब तक उठाया लेकिन इस लॉकडाउन ने सबकुछ बरामद कर दिया। घर का खर्च, बैंकों के लोन की किस्त, बिजली के बिल, बच्चों की फीस कहाँ से भरें। ये लॉकडाउन हम लोगों की गलती से नहीं लगा ाज दूसरों की गलती का खामियाजा हम भुगत रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सत्ता प्राप्ति के लिए चुनावों में बड़ी-2 रैलियाँ की, उन रैलियों में मास्क व सोशल डिस्टेंस की जरूरत नहीं समझी। अनेक संक्रमित लोग रैलियों में व कुम्भ मेले में आये और वहाँ से संक्रमण लेकर लोग देश के अलग-2 राज्यों में गए, यहीं से महामारी को बढ़ावा मिला।
पिछले एक साल में चुनावी रैलियों की बजाय सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया होता व वैक्सीनेशन किया होता तो आज हमारे देश की ये दुर्दशा न होती और न ही लॉकडाउन लगता। लॉकडाउन राजनीतिक दलों की गलतियों का परिणाम है। हमसे गरीब देशों ने महामारी को समझा और अपने देशों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ वैक्सीनेशन करवाया हमारे पड़ोसी देश या अफ्रीका महाद्वीप के देश हमसे बहुत गरीब हैं आज वो हमें मदद कर रहे हैं।
तहसील में रजिस्ट्री चालू हैं लेकिन हमारे कामधंधे बंद हैं
हमारी सरकार से मांग है कि ओलावृष्टि व सूखे के कारण हुए नुकसान का मुआवजा सरकार किसानों को देती है तो लॉकडाउन के कारण गरीब, मध्यमवर्गीय व्यापारी/दुकानदार व प्राइवेट नौकरी वालों के नुकसान की भरपाई सरकार मुआवजा देकर करे। अगर सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो हमसे लिया त्रस्ञ्ज , ढ्ढठ्ठष्शद्वद्ग ह्लड्ड& का पैसा हमें वापिस करे कामधंधे चलने पर हम सरकार को वो पैसा ब्याज सहित लौटा देंगे।
अगर उपरोक्त में से सरकार कुछ भी नहीं कर सकती तो लॉकडाउन हटाये हमें कामधंधे खोलने दे।
हम हर तरह देश के साथ खड़े हैं बीमारी से लोग मर रहे हैं हमें बहुत दु:ख है लेकिन सरकार से विनती है कि लोगों को भूख से मरने के लिए मजबूर न करे।