खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

16.19 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गौरवपथ का किया भूमिपूजन, Bhoomi pujan performed at Gauravath constructed at a cost of 16.19 crore rupees

भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए शारदा गुप्ता* भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंप कर मांग  कि भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए ठेका कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहर से मजदूर मंगाते हैं जिससे स्थानीय मजदूरों का हक मारा जाता है जिस पर शीघ्र पाबंदी लगाए जाने की आवश्यकता है श्री गुप्ता ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे लगभग 25 हजार से ज्यादा मजदुर काम करते हैं मगर इन्हें 250 रुपये से 350 रुपये तक ही मजदूरी दी जा रही है सयंत्र के मानक अनुरूप वेतन नहीं दिया जाता भिलाई इस्पात केंद्र द्वारा जो ठेका दिया जाता है जो कम से कम दर पर ठेका लेता है उसे ठेका दिया जाता है जिससे मजदूरों की वेतन में कमी हो जाती है इसका एक नियम अनुरूप पैमाना निर्धारित किया जाना चाहिए जिससे मजदूरों के शोषण पर प्रतिबंध लगाया जा सके अगर कोई भी मजदूर कुछ मांग रखता है  उन्हें काम से निकाल दिया जाता है मजदूरों का वेतन पे स्लिप के साथ दिए जाने की आवश्यकता है कई बार पहल करने के बाद भी आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है इन्हें इनके बताए मानदेय दिए जाने के बाद उनके बैंक से फिर निकाल लिया जाता है जिस पर सुधार किया जाय सांसद महोदय ने कहा कि इस विषय को लेकर इस्पात मंत्री एवं सेल चेयरमैन से मुलाकात कर मजदूरों के साथ न्याय हेतु पहल करेंगे मांग करने वाले में प्रमुख रूप सेजनहित संघर्ष समिति के संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय पूर्व पार्षद महेश वर्मा  पूर्व पार्षद राजेश प्रधान अजय जैन जेपी घनघोरकर राजेश सिंह नीशु पांडे श्रीनिवास मिश्रा शिवशंकर यादव  संतोष सिंह राकेश साहू  उमेश तिवारी राजेन्द्र सिंह अनिल गजभिए अर्जुन साहु हरीशचंद्र भारती राजकुमार शर्मा विजय सिंह, टिंकू रमेश देशमुख चंदूसर के शिवलिंगम महेश कुमार संजु ठाकुर संजय दुबे,निराकर निहाल राजेश चौधरी धमेन्द्र सिंह,अजय प्रसाद सुशीलप्रसाद गिरीश हर्ष कुमार राय शोभुसाहू संजय साहु नागेन्द्र मिश्रा,नंदलाल साह,दिलीप दामले अनिल उईके, पवन गुप्ता, माला रेखाबम्हे अनु साहु सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।

Related Articles

Back to top button