छत्तीसगढ़

विभिन्न पदों के लिए दावा-आपत्ति की सूची जारी Claim-objection list released for various posts

विभिन्न पदों के लिए दावा-आपत्ति की सूची जारी

कवर्धा, 24 मई 2021। कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत  MO-RBSK Male] MO-RBSK Female] LT-NHM Post]OT-Technician-FRU] Counsellor     एवं  Blok Manager-Account    के पदों के लिए 22 मई को दावा आपत्ति की सूची जारी किया गया है एवं च्ेलबीवसवहपेज ब्सपदपबंस पद के लिए संशोधित दावा आपत्ति सूचि जारी किया जा रहा है। जिसे जिले के वेबसाईट में देखा जा सकता है एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उक्त जारी पात्र, अपात्र सूची में किसी भी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना हो तो 29 मई को शाम 5 बजे तक कार्यालय में अपना, ई-मेल  recruitmentnhm2021@gmail.com  के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत करते हैं। (दोनों माध्यम से माध्यम से मान्य होगा)

Related Articles

Back to top button