छत्तीसगढ़

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने घर घर जा कर लोगो को टीका लगाने की अपील नगर पंचायत सदस्य खान ने घर जा कर लोगो को टिका की अपील*

*नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने घर घर जा कर लोगो को टीका लगाने की अपील*
प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,वन मंत्री मोहम्मद अकबर भाई नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डॉ शिव डहरिया, व पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर व जिला अध्यक्ष श्री नीलकण्ठ चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के लिए डोर टू डोर सम्पर्क किया गया इस अवसर पर समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश प्रदेश व हमारा नगर कोरोना से जंग लड़ रहा है और इससे जितने का एकमात्र उपाय शत प्रतिशत लोगो का टीकाकरण अनिवार्य है आप सभी से विनम्र अपील है लोगो के बीच फैली भ्रांति को दूर करे सभी को टीकाकरण हेतु प्रेरित करे ।नगर में टीकाकरण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया की 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 3492 व्यक्तियो का टीकाकरण हेतु पंजीयन शत प्रतिशत सीजी टीका एप में हो गया है तथा 1026 लोगो को टिका लगाया गया है वही 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों में कुल 1939 लोगो को टीका लगाना है जिसमे 1545 वयक्तियों को टीकाकरण किया गया है नगर में 80 प्रतिशत लोगो को टीकाकरण किया जा चुका है बचे हुए लोगो को टीकाकरण हेतु पार्षदों एनएसयूआई कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन व नगर पंचायत टीम के साथ सम्पूर्ण नगर में घर घर संपर्क कर टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फिरोज खान पार्षद प्रदीप जायसवाल देवेंद्र डाहीरे भीषण तिवारी एल्डरमैन लालजी चंद्रवंशी nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान बाशित खान जतीन पटेल राजेश ठाकुर देवव्रत चंद्रवंशी खेमचंद अजय यादव झड़ीराम अनिमेष गुप्ता अमीर खान पुष्पेंद्र पटेल भुरू देवांगन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button