छत्तीसगढ़

जंघोरा में तहसीलदार ने दी कोरोना संक्रमण रोकथाम की जानकारी Tehsildar gave information about prevention of corona infection in Janghora

*”जंघोरा में तहसीलदार ने दी कोरोना संक्रमण रोकथाम की जानकारी”*
_*”वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर”*_
*पिथौरा से लगे ग्राम पंचायत जांघोरा में आज तहसीलदार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं उपाय की जानकारी के साथ वैक्सीनेशन कराने संबंधी जानकारी दिया गया ।*
*विकासखंड पिथौरा में पदस्त तहसीलदार श्री टी. आर. देवांगन ने ग्राम पंचायत जांघोरा में सरपंच सचिव, पटवारी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम के कोविड सेंटर में बनाए गए निगरानी समिति को वैक्सीनेशन पर जोर दिए जाने का सुझाव दिया । श्री देवांगन ने बताया कि मास्क पहनना हमारी खुद की सुरक्षा के लिए है मास्क कोरोना से बचाव का एक हथियार है सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है । कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है । कोरोना के तीसरे लहर आने की संभावनाएं हैं जिससे बच्चों को खतरा होना बताया जा रहा है । श्री देवांगन ने बताया कि गांव में वैक्सीनेशन का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है अतः सभी की जिम्मेदारी है कि 18-44 वर्ष के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण हो टीकाकरण कार्य में सभी की सहभागिता अनिवार्य हो ।जानकारी देते समय सरपंच तेजराम पटेल, सचिव संघ के प्रांतीय संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सिन्हा, पटवारी कमल सिदार, राधेश्याम राजपूत, नीलेश साहू, मयंक दुबे, योगेश्वर निषाद, रामचरण यादव, निलसिंग साहू, जयलाल निषाद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन उपस्थित रहे ।*

Related Articles

Back to top button