Uncategorized

*शराब के तीन मामलों में देशी प्लेन औऱ मसाला के 47 पौवा के साथ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बेमेतरा अवैध शराब के विरूद्ध बेमेतरा सिटी कोतवाली का मामला*

बेमेतरा:- ज़िला मुख्यालय स्थित बेमेतरा थाने की पुलिस को शराब के साथ तस्करों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमे तीन अलग अलग मामले कई आरोपियों के साथ शराब के बोतलों सहित गिरफ्तारी की गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के स्टाफ को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कातलबोड के रहने वाले कमलेश बंजारे, जितेन्द्र बंजारे, जयनारायण डेहरे अपने -अपने घर के सामने में अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया। जिसमें – 03 प्रकरण में 03 आरोपियों 1. कमलेश बंजारे पिता परसुदास बंजारे उम्र 21 साल साकिन कातलबोड थाना बेमेतरा के कब्जे से 12 पौवा मशाला व 05 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 17 पौवा (3060ml) कीमती 1600/- रूपये एवं बिक्री रकम 1680/- रूपये कुल जुमला 2800/- रूपये 2. जितेन्द्र बंजारे पिता तिजऊ बंजारे निवासी कातलबोड थाना बेमेतरा के कब्जे से 12 पौवा देशी मशाला व 06 पौवा प्लेन शराब जुमला 18 पौवा (3240ml) कीमती 1680/- रूपये व बिक्री रकम 450 रूपये जुमला 2130/- रूपये 3. जयनारायण डेहरे पिता साधुराम डेहरे उम्र 48 साल साकिन कातलबोड के कब्जे से 02 अध्धी देशी प्लेन व 12 पौवा देशी मशाला शराब 2880ml कीमती 1520 रूपये एवं बिक्री रकम 1800/- रूपये जुमला 3320/- रूपये, उपरोक्त 03 प्रकरणों में कुल जुमला 47 पौवा व 02 अध्धी मशाला व देशी प्लेन शराब (9180ml) कीमती 8,250/- रूपये को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र. आर. प्रदीप तिवारी, आर. संदीप साहू, जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुम्भकार व महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button