छत्तीसगढ़

केशकाल नगर में कोरोना से बोरगांव डीहीपारा दिलीप यादव की मृत्यु – डॉ डी के बिसेन

(के शशिधरण)

केशकाल में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 13

केशकाल@ केशकाल एवं क्षेत्र में कोरोना महामारी से मृत्यु दर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, डॉ डी के बीसेन प्रभारी डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र बोरगांव के डीहिपारा निवासी दिलीप यादव पिता स्वर्गीय बुधलाल यादव जाति राउत उम्र 22 वर्ष की आकास्मिक मृत्यु कोरोना से होने की पुष्टि डॉ डी के बिसेन ने दी! कोविड सेंटर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दिलीप यादव का मृत्यु के बाद हुई कोरोना जांच में कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि मिला है प्रभारी डॉक्टर डी.के. बिसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीलीप को पिछले सप्ताह पूर्व कोरोना की एन्टिजेन्ट की जांच में नेगेटिव परिणाम आया था तत्पश्चात वे घर जाकर तबीयत खराब होने की कोई सूचना अस्पताल के प्रबंधन को नहीं दी! लेकिन ग्रामीण सूत्रों से अस्पताल को दिनांक 22 मई 2021 को सूचना मिला कि दिलीप यादव का मृत्यु हुआ है अचानक जवान युवक की मृत्यु होने की जानकारी मिलते ही स्वर्गीय दिलीप यादव का शव अस्पताल में लाकर कोरोना जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव की पी.पी. किट से पैक कर कोरोना नियम के तहत इनका अंतिम संस्कार उसी दिन करने की जानकारी डॉक्टर ने दी है कोविड सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसकाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरु से लेकर दिनांक 22 मई 2021 तक कोरोना से मृतकों की संख्या कुल 13 बताया है, कोरोना रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा 18+ व 44 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए अस्पताल स्टॉफ क्षेत्र के गांव में पहुंचने पर कई गांवों के ग्रामीणों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विरोध होने का भी जानकारी अस्पताल स्टॉफ सूत्रों से प्राप्त हो रहा है इस पर डॉक्टर डी के बिसेन ने ग्रामीणों के लिए दी जनहित संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ग्रामीण जन कोरोना संक्रमण को हल्का में ना लेते हुए कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु सभी लोग अपनी इच्छा से सेंटर मे पहुंचकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button