छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्व. श्री राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि में कांग्रेस सेवादल दुर्ग ने किया विविध कार्यक्रम.Former Prime Minister, the most revered self. In the 30th death anniversary of Shri Rajiv Gandhi, the Congress Sevdal Durg performed various programs.

*पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्व. श्री राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि में कांग्रेस सेवादल दुर्ग ने किया विविध कार्यक्रम..*
भिलाई,,,,
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के *राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालजी देसाई जी* एवं *प्रभारी आदरणीय श्री प्रताप नारायण मिश्रा* जी के आदेशानुसार, *छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्री अरुण ताम्रकार जी एवं प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड श्री विलियम बनसोडे,महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता आनंद जी,दुर्ग संभाग प्रभारी श्री राजेश गुप्ता जी* के निर्देशानुसार
पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्व. श्री राजीव गांधी जी की 30वी कांग्रेस सेवा दल जिला दुर्ग ग्रामीण की महिला जिलाध्यक्ष *सुश्री ममता सोनी के नेतृत्व में*, प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल *श्री जे आर साहू जी के अध्यक्षता में* सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ कर्मचारियों को मास्क, सैनेटाईज़र, जूस और बिस्कुट देकर उनका सम्मान और उत्साहवर्धन किया गया..

कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि*
*प्रदेश महासचिव एवं दुर्ग* *संभाग प्रभारी श्री राजेश* *प्रसाद गुप्ता जी* ने अपने सम्बोधन में श्री राजीव गाँधी जी के विषय में कहा कि राजीव गांधी जी दूरदर्शी सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे..उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री रहते हुए 35 वर्ष पूर्व ही आधुनिक भारत की कल्पना कर ली थी एवं कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य का श्री गणेश भी कर दिया था..आज का युग डिजिटल युग है..जहां पैसे देने से लेकर, वोट देने, रॉकेट के प्रक्षेपण एवं शिक्षा भी आधुनिक पद्धति से ऑनलाइन पटल पर कंप्यूटर द्वारा दी जाती है और आज भारत कंप्यूटर युग का भारत है..और डिजिटल क्रांति लाना का पूरा श्रेय श्री राजीव गांधी को ही जाता है..

कार्यक्रम की नेतृत्वकर्ता सुश्री ममता सोनी जी ने कहा कि ये स्व. राजीव गांधी जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है जो आज हम जनसेवक गांधी जी की जन सेवा वाले विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से कम समय मे जन जन तक पहुंचाने में समर्थ हो पा रहे हैं..आज प्रत्येक जनता कांग्रेस के जन प्रतिनिधियो से बस एक कॉल, एक ट्वीट और एक फेसबुक पोस्ट की दूरी पर है..हर एक ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस के जनसेवको द्वारा उक्त व्यक्ति को हर संभव मदद की जाती है..कोरोनकाल में भी हजारों लोगों को एक ट्वीट और एक फेसबुक पोस्ट से मदद की गुहार पर कांग्रेस के जन सेवकों द्वारा, ऑक्सिजन सिलेंडर, ऑक्सिमीटर, हॉस्पिटल में दाखिला, वेंटिलेटर बेड उपलब्ध कराया गया..ये सब राजीव गांधी जी की उस दूरदर्शी सोच का परिणाम है जो जनता और जनसेवक बस एक पोस्ट की दूरी पर हैं..

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी ने अपने संबोधन के अंत में रिसाली निगम चुनाव में पूरे 40 वार्ड में कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प खुद भी किया एवं सभी पदाधिकारियों को भी जीत का संकल्प करवा के अपनी ओर से सारी आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन देने का वचन दिया..

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई, राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री प्रताप नारायण मिश्रा जी, प्रदेश मुख्य संगठक श्री अरुण ताम्रकार जी, अतिरिक्त प्रदेश मुख्य संगठन संतोष पांडेय के आदेश अनुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवीं पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव श्री राजेशगुप्ता जी के द्वारा स्वर्गीय राजीव जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया 21वीं सदी के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय राजीव जी की स्मृति में कांग्रेस सेवा दल द्वारा कोरोना कॉल में जनसेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है..

जिसके तहत 21 से 27 मई तक सेवा दल के पदाधिकारी/ स्वयंसेवक प्रतिदिन जनसेवा के कार्यक्रम अपने अपने क्षेत्र में आयोजित करेंगे जिसमें जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं अन्य दैनिक समस्याओं को समाधान करने का कार्य किया जाएगा..
..इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल जिला दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पी लक्ष्मी नरसिम्हा जी,यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष संदीप साहू,जिला महामंत्री बलबीर सिंह,अनिल जी,बलविंदर जी महेंद्र सिंह जी शिवानी जी(महिला जिला सचिव),मन्नू सोनी,सरिता जंघम,युवराज कश्यप,महेंद्र सिंह,एल्डरमैन तरुण बंजारे,पी श्यामल राव शेखर बघेल एवं सेवादल के सम्मानित पदाधिकारी गण, सफाई और स्वास्थ विभाग सारे पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनसेवक उपस्थित थे..कार्यकर्म का संचालन जिला दुर्ग ग्रामीण के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एल. बलराजु रेड्डी ने किया!!

Related Articles

Back to top button