युवा कांग्रेस मीडिया विभाग व nsui ने मनाई राजीव गांधी जयंती न्याय दिवस पांडातराई – मुख्यमंत्री भूपेशयुवा कांग्रेस मीडिया विभाग व nsui ने मनाई राजीव गांधी जयंती न्याय दिवस पांडातराई – मुख्यमंत्री भूपेश Youth Congress Media Department and Nsui celebrated Rajiv Gandhi Jayanti Justice DayPandatarai – Chief Minister Bhupesh
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0029.jpg)
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग व nsui ने मनाई राजीव गांधी जयंती न्याय दिवस
पांडातराई – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशा अनुसार व युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी जी के निर्देश पर कवर्धा जिला युवा कांग्रेस मीडिया विभाग व nsui के द्वारा राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई व कोरोना महामारी से बचाव के लिये नगर के विभिन्न वार्डो में घूम कर सेनिटाइजर का छिड़काव किया साथ मे लोगो को मास्क वितरण कर के महामारी से बचाव हेतु जागरूकता लाने की अपील की गई
किसानो को मिल रहा है न्याय सददाम खान
Nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान ने उक्त अवसर पर राज्य सासन के महत्वपूर्ण योजना न्याय योजना की विस्तृत जानकारी दी की किस तरह लोगो का जीवन सवार रही है कांग्रेज़ कि सरकार आज किसानों की आय दुगनी हो गई हर एक किशन के चहरे पर मुश्कान बिखर रहा है आज किशान श सम्मन से जी रहा है
*गौधन न्याय योजना से सवर रही लोगो की तकदीर* श्री खान ने बताया कि कांग्रेस सरकार हट वर्ग का ख्याल रख रही जहाँ भाजपा के द्वारा सिर्फ राजनीति की जाट है उसी गौ माता का सम्मान में राज्य सरकार लोगो की तकदीर बदल रही है आज न्याय योजना के द्वारा लोग अपना व अपने परिवार का बखूबी ख्याल रख रहे है आज प्रदेश का किशान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ एक नया कीर्तमान हासिल कर रहे है
उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से युवा कांग्रेस व nsui के नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल नीलकंठ साहू जिला महासचिव राजेश ठाकुरकालेज अध्यक्ष बाशित खान कार्यकारणी अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी महासचिव देवव्रत चंद्रवंशी चंदू चंद्रवंशी रमाकांत चंद्रवंशी सुभाष चंद्रवंशी धनसिंह बंजारे मीडिया प्रभारी अजय यादव झड़ी राम जतीन पटेल