Crimeछत्तीसगढ़देश दुनिया

पंडरिया: 18 लाख रुपये का कार्य स्वीकृत बावजूद भ्रस्टाचारी की सीमा पार कर रहे सरपंच देखिए पूरी रिपोर्ट

तालाब वाल रिटर्निंग काम मे हो रहा जमकर भ्रस्टाचारी,घटिया मेटीरियल के काम करा रहे सरपंच

कवर्धा, जीवन यादव: पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमहई पुर में तालाब वाल रिटर्निंग के काम के लिए 18 लाख का कार्य स्वीकृत हुआ लेकिन इस तालाब वाल रिटर्निंग के कम जमकर भ्रस्टाचारी देखने को मिल रहा है । हमारी सबका संदेश न्यूज़ टीम को घटिया मटेरियल उपयोग कर कार्य करने की जानकारी मिली जिस पर हमारी टीम मौके पर लिमहई पुर ग्राम पंचायत पहुँची जहाँ मौके पर तालाब वाल रिटर्निंग का काम चल रहा था जिसमे एक दम घटिया मटेरियल से काम सरपंच सेहतर सिंह मरकाम द्वारा धड़ल्ले से कराया जा रहा था।

पास के ही नदी से रेत लाकर करा रहे वाल रिटर्निंग का काम
ग्राम पंचायत लिमहई पुर में भ्रष्टाचारी की हद पार नजर होते हुई नजर आया यहां सरपंच द्वारा धड़ल्ले से अपने गांव के ही पास की नदी से रेत लाकर वाल रिटर्निंग का काम कराया जा रहा है बता दे कि शासकीय कार्यो में उच्च स्तरीय रेत मटेरियल
महासमुंद का रेट उपयोग में लाया जाना रहता है लेकिन यहां सरपंच पैसा बचाने के चक्कर मे पास के ही नदी से रेत लाकर काम करा रहे है जिस रेत में अधिकांश मिट्टी मिला हुआ रहता है जो मटेरियल घटिया स्तर का होता है जिससे किसी भी प्रकार से बनाया गया वाल कुछ दिनों में ही जर्जर हो जाता है ।

मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया
भ्रस्टाचारी की हद तो तब हद से ऊपर चला गया जब लोगो को काम देने के जगह जेसीबी मशीन से ही खोदाई काम कराया गया जिससे गांव के काफ़ी लोगो को मिलने वाला रोजगार भी लोगो को नही मिल पाया जांच का विषय तो यह है कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा भी मनरेगा के काम मे जेसीबी से किये गए काम का मस्टररोल भी फर्जी तरीके से भरा गया होगा।

कुछ दिनों पूर्व पहुचे थे महिला बाल विकास की टीम
नाबालिग बच्चो से काम कराने की सूचना मिलने की शिकायत पर महिला बाल विकास की टीम ग्राम पंचायत लिमहई पुर पहुची थी जहाँ उन्होंने सरपंच टीम को जमकर फटकार लगायी और उनको चेतावनी दिया गया कि आगे से किसी भी प्रकार से बच्चों से काम न कराया जाए नही तो कार्यवाही करने की बात कही गयी थी

आस पास के सभी सरकारी कामो में इसी रेत से निर्माण कराया जा रहा है इसी लिए मैने भी मंगा लिया वही तालाब में पानी भरने की वजह से जेसीबी से खोदाई कराया गया।
सेहतर सिंह मरकाम सरपंच लिमहई पुर

आपके द्वारा घटिया मटेरियल से काम कराने की सूचना मिली है जिस पर तत्काल जांच कराया जायेगा ।
सीईओ नवीन भट्ट पंडरिया।

Related Articles

Back to top button