छत्तीसगढ़

विश्व मधुमक्खी दिवस का आयोजन विश्व मधु दिवस

विश्व मधुमक्खी दिवस का आयोजन

कांकेर – प्रति वर्ष की भंति इस वर्ष भी आज 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मधुमक्खी पालनकर्ताओं द्वारा अपनाए गए आजीविका का समर्थन करने और अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों को वितरित करने के लिए अपनाई गई मधुमक्खी उत्पादन और उससे संबंधित उच्च तकनीकों पर ध्यान देने विशेष जोर दिया गया।
गौरतलब है कि मधुमक्खी दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिक तंत्र के लिये मधुमक्खियों और अन्य परागणकों के महत्व, योगदान और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि दुनिया के खाद्य उत्पादन का लगभग 33 प्रतिशत मधुमक्खियों पर निर्भर करता है तथा जैव-विविधता के संरक्षण, प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन और प्रदूषण को कम करने में सहायक भी है।

Related Articles

Back to top button