संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी द्वारा प्रेस विज्र्ञिप्त जारी कर जानकारी दी Information released by Parliamentary Secretary and MLA Kanker Shishupal Shorey released press release
कांकेर। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी द्वारा प्रेस विज्र्ञिप्त जारी कर जानकारी दी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर स्व0 राजीव गांधी जी, भुतपूर्व प्रधानमंत्री के 30वीं पूण्यतिथि के अवसर पर पुरे प्रदेश में कांग्रेस के सभी फ्रण्टल आर्गेनाईजेशन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम को विस्तारित करते हुए निर्णय लिया गया है कि जोन स्तर पर दिनंाक 21 मई 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे स्व0 राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किये जाएंगे पश्चात् ‘कोरोना वारियर‘ एवं ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाईजर, साबुन आदि वितरीत किए जाएंगे। दिनांक 22 मई को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित कोरोना जांच शिविर में उपस्थित होकर दवाई वितरण का कार्य करेंगे। दिनांक 23 मई को कांग्रेस जन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित करंेगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पीड़ीत गरीब परिवारों को राशन सामग्री प्रदाय करेंगे। दिनांक 24 मई को सभी बुथों में 18़ आयु वर्ग के युवकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर ‘सीजीटीका एप‘ के माध्यम से पंजीबद्ध करवाएंगे।
संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शोरी द्वारा सभी कांग्रेस जनों से अपील की गई है कि चार दिवसीय कार्यक्रम में यथासंभव मदद एवं सहयोग प्रदान करेंगे।
————
कांकेर।। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी द्वारा अथक प्रयासों से कांकेर जिले को शीघ्र ही Magnetic Resonance Imaging (MRI) Machine की सुविधा प्राप्त होगी। अब कांकेर क्षेत्र के निवासियांे को (MRI) हेतु रायपुर या अन्य बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। शोरी द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांकेर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के संबंध मंें अवगत कराये जाने पर कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार को शीघ्र ही MRI मशीन स्थापित करने केे निर्देश दिए गए हैं। श्री शोरी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि कांकेर जिला अस्पताल में विश्व स्तरीय डायगनोस्टिक केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें सभी रोगों के ईलाज पूर्व परीक्षण की व्यवस्था होगी। एक छत के नीचे सभी तरह के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होने पर से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के नाम से बड़े शहरों के चक्कर लगाने एवं पैसों की बर्बादी से निजात मिलेगा।