छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विगत 45 दिनो से दुर्ग ज़िला में लगातार सक्रियता से मदद कर रहे है

दुर्ग / विगत 45 दिनो से दुर्ग ज़िला में जबसे कोरोंना बीमारी का संक्रमण तेज़ी से फैला और लाक्डाउन हुवा है तब से अय्युब खान कांग्रेस नेता वा डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब लगातार सक्रियता से मदद दुर्ग ज़िला वसियों के लिये कर रहे है। मुम्बई में जिस तरह फ़िल्म अभिनेता लाक्डाउन में करोना संकट काल में प्रवासी मज़दूर और मुम्बई वसियों की मदद कर चर्चा मेन आये थे सभी ने इनको खूब सराहा था उसी तरह दुर्ग ज़िला में अय्युब खान बिना रुके बिना थके उन तक संपर्क करने वालों की अपनी तरफ़ मदद कर समस्या सुलझाया । अय्युब खान बताया की रोज़ सुबह अपने घर से सूखा राशन कीट लेकर निकलते है जरूरतमंद को देने के लिये किसी को अस्पताल मे समस्या होती थी तो अस्पताल जाकर समस्या को सुलझाना ,रात दिन किसी भी वक़्त ऐम्ब्युलन्स के लिये फ़ोन आते थे तो ऐम्ब्युलन्स की व्यवस्था करवाना,मृत करोना मरीज़ के लिये शव वाहन की उपलब्ध करवाना , ईद के दिन  में भी सुबह से मानव सेवा में लग गये जैसे सुबह ईद की नमाज़ अदा की वैसे सुबह कॉल आया की ज़िला अस्पताल में गंभीर महिला मरीज़ और एक परिचित युवक मरीज़ को समेत 3 यूनिट रक्त की ज़रूरत है मैं तत्काल ज़िला अस्पताल दुर्ग पहुँच ।कर और दो अन्य साथियों के साथ रक्त दान किया । कांग्रेस नेता राहुल गाँधी छ.ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ,गृहमंत्री ताम्रधोवज साहु ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के मंशा के अनुरूप कार्य कर करोना संकट काल में मदद जनता कर रहे है । प्रदेश भर दुर्ग ज़िला में ख़ुशी की बात है कि अब कोरोना का संक्रमण तेज़ी से कम हो रहा है  प्रदेश सरकार ,ज़िला प्रशासन ने अच्छे सही उपाय कर महामारी को नियंत्रण कर लिया है ज़िला के सरकारी एवं निजी अस्पताल मे भी स्तिथि अब पुरी तरह सामान्य है बेड से लेकर दवा ऑक्सिजन पर्याप्त है। सावधानी अभी जारी रखना है कोरोंना अभी है गया नही और आगे जब तक सम्पूर्ण वैक्सीन ना लग जाये सभी को तब तक कोरोना जाने वाला भी नही है । जब तक खुद अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करते रहना है हमे हमेशा मास्क पहनना है सोसल डिस्टन्सिंग बनाये रखना ,कोरोंना से लड़ना है डरना नही है कोरोंना शुरुआती लक्षण वाले लोग तुरंत टेस्टिंग करवाना है ताकी इलाज तत्काल शुरू कर बिमारी को फैलाने से रोका जाये और जान बचाया जा सके यही अपील सभी से करते है

Related Articles

Back to top button