छत्तीसगढ़

21 मई को किसान न्याय योजना में किसानों को मिलेगी उपज की पहली किस्तOn May 21, farmers will get first installment of yield under Kisan Nyaya Yojana

21 मई को किसान न्याय योजना में किसानों को मिलेगी उपज की पहली किस्त
प्रभारी मंत्री की वर्चुअल बैठक में सरोकार कार्यक्रम पर हुई चर्च

कांकेर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार 19 मई को कांकेर जिला प्रभारी मंत्री गुरूरूद्र कुमार के द्वारा दोपहर 01 बजे से 03 बजे के मध्य कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई तथा जिले के विधायकगण तथा जिला संगठन प्रभारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से 21 मई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्य तिथि पर आयोजित सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के संबंध में वर्चुअल बैैठक आयोजित की गई जिसमें व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 21 मई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिले में की गई तैयारियों का विवरण प्रदान किया गया जिसमें 21 मई को स्व. राजीव गांधी जी को पुष्पांजली अर्पित कर शहर तथा जिले के सभी ब्लॉकों में जरूरत मंदो को 500 नग मास्क व 100 साबुन वितरित किया जायेगा।, 22 मई को जरूरत मंद मरीजों को आवश्यक दवाओं की किट का वितरण किया जायेगा ।, 23 मई को कोरोना मरीजों को लाने ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर, शमशान घाट के कर्मचारियों को, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सभी को भोजन वितरण किया जायेगा।, 24 मई को मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान के तहत 18 से 45 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया जायेगा।, 21 मई को ही स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि जारी किया जायेगा । उसका प्रचार प्रसार किया जायेगा । कार्यक्रम में 21 मई को आंतकवाद विरोध दिवस मनाते हुवे आतंकवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला करने शपथ ली जाएगी । इस दौरान कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांकेर तथा नरहरपुर ब्लाक में कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र की जनता को कोरोना काल में भरपूर सहयोग एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ कोरोना से पीड़ित एवं उनके परिजनों को भी उचित सहयोग प्रदान किये जाने की बात कही तथा वैक्सीनेशन कार्य में लोगों को जागरूक करने की बात कही। अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा कोरोना संकट के अलावा हाल में ही असमय हुए आंधी तुुफान से परलकोट क्षेत्र के अधिकांश परिवार प्रभावित हुए है जिन्हें पूर्ण तत्परता के साथ राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है इसके अतिरिक्त कोरोना काल में विधानसभा के सभी ब्लाकों में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जुट कर लोगों को यथा संभव सहयोग प्रदान कर रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कार्यक्रम के संबंध में की गई तैयारी से अवगत कराया। कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में ज्यादातर कोरोना संक्रमण के मरीजों के परिवारों को राहत सामग्री सुखा राशन यथा संभव पहुंचा जा रहा है जिसमें नगर पालिका के सभी पार्षद तथा स्थानीय प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है । भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने बताया कि भानुप्रतापपुर की जनता तथा व्यापारीगण कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किये गये लाॅकडाउन में उचित सहयोग प्रदान कर रहे है, जिसके चलते लाॅकडाउन से संक्रमण के दर स्तर में कमी आयी है स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक पैमाने पर राहत सामग्री का वितरण भी किया गया है साथ ही कोरोना से मृत हुए मरीज के शवो को अंतिम संस्कार में भी सहयोग कर रहे है । जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कोरोना से मृत भू स्वामी परिजनों के फौती के संबंध में मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रशासन को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। जिला कांग्रेस के महामंत्री सुनील गोस्वामी ने वर्चुअल बैठक के दौरान जिले के थर्ड जेन्डर के लोगों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से कराये जाने का निवेदन किया क्योंकि लगातार इस वर्ग के लोग कोरोना काल में प्रभावित है और उनके समझ जीविकोपार्जन के लिए राहत खाद्यान्न सामग्री की गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है इस पर ध्यान आकृष्ट किया। कांकेर नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद नरेश बिछिया ने कहा कि कांकेर शहर में जल आवर्धन योजना के कार्य में हो रहे विलंब से शहर की जनता को पेयजल की समस्या से जुझना पड़ इस ओर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है और शीघ्र इसका निराकरण किया जाना चाहिए । उक्त वर्चुअल बैठक में सभी नेताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकार के इस आयोजन में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा । इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी पियुष कोसरे, बिरेश ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रोमनाथ जैन, बिरेन्द्र सिंह ठाकुर, सोपसिंह आंचला, पंकज वाधवानी, श्रवण यादव, नरेन्द्र यादव, पंकज शाह, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोज जैन, किशोर मरकाम, चमन साहू, सोमेश सोनी सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button